कोरबा : हसदेव नदी में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप.. नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त.

हसदेव नदी डुबान क्षेत्र में एक अज्ञात लाश मिलने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मछुआरा छत्रपाल नामक एक व्यक्ति नदी में मछली पकड़ने गया था. इसी दौरान उसकी नजर एक अधेड़ युवक के अज्ञात लाश पर पड़ी. लाश पर नजर पड़ते ही उसके होश उड़ गए और वह घबराकर अपने घर आ गया. वापस झिनपुरी पूरानी बस्ती लौट कर उसने गांव के कोटवार लालदास को यह अज्ञात लाश मिलने की सूचना दी थी. सूचना पाते ही तत्काल कोटवार ने थाना पुलिस चौकी जाकर मामला दर्ज करवाया. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अज्ञात लाश के सामने का हिस्सा पानी में डूबा हुआ था, युवक चेक फुल शर्ट एवं काली कलर की पेंट तथा जूता पहना हुआ था. घटना की सूचना पाते ही चौकी प्रभारी प्रेमनाथ बघेल उक्त अज्ञात शव को जल थल भरे डुबान से किसी तरह बहार निकलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी उपरोड़ा रवाना किया गया.