Chhattisgarh
बाल्को पुलिस ने नगर में किया फ्लैग मार्च…. नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर जताया आभार……

कोरबा/बालको : कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अलग-अलग माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा इस कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय किरण के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में बाल्को थाना प्रभारी लखन पटेल द्वारा पुलिस, जिला बल के जवानों के साथ पूरे बालको के नेहरू नगर इंदिरा मार्केट हाउसिंग बोर्ड सिविक सेंटर में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही लोगों से यह अपील कि आप सब अपने घर पर ही बने रहें जिससे आप सब कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। साथ ही यह भी संदेश दिया गया कि लॉक डाउन उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी किया जाएगा। फ्लैक मार्च से लोगों का उत्साह भी देखने लायक था वह अपने घरों के छत पर से पुलिस के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे साथ ही थाली ताली घंटी संख बजाए और साथ ही नगर के जनता द्वारा बीच-बीच में उन्हें पानी बिस्किट लस्सी के साथ उन्हें उत्साहित करते दिखे। वही कोरबा नगर निगम प्रतिपक्ष नेता हितानंद अग्रवाल ने लोगों को लस्सी बिस्किट प्रदान कर पुलिसवालों और जनता का मनोबल बढ़ाएं इसी प्रकार पुलिस प्रशासन द्वारा भी जनता को मनोबल बढ़ाते हुए पुलिस का साथ एवं सहयोग प्रदान करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिए l
रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी बालको

