कोरोना के बीच घरेलू हिंसा को ‘लॉकडाउन’ करने की उठी आवाज, अनुष्का-विराट के साथ इन सितारों ने की ये मांग..

INN24:देश में लॉकडाउन है और चारों तरफ सन्नाटा परसा हुआ है. कोरोना के कारण लोग घरों में कैद हैं. इस लॉकडाउन के दौरान बड़े से लेकर छोटे तक हर शख्स घर पर हैं. जहां सरकार एक गंभीर बीमारी से पार पाने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरह घरेलू हिंसा के मामले काफी बढ़ गए हैं. लॉकडाउन में बढ़ते इन मामलों को देखते हुए बॉलीवुड और खेल जगत एक बार फिर से साथ आया है, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कई सितारे एक साथ मिलकर ये मांग कर रहे हैं कि घरेलू हिंसा पर भी लॉकडाउन किया जाए.
वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का शर्मा- विराट कोहली के साथ करण जौहर, फरहान अख्तर, माधुरी दीक्षित, दीया मिर्जा, विद्या बालन आदि कई बड़े सितारे दिखाई दे रहे हैं. खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी इस मुहिम को अपना समर्थन दिया है.
वीडियो में सितारे कह रहे हैं- सभी पुरूषों को हम कहते हैं- यही समय है हिंसा के खिलाफ बोलने का. महिलाओं से हम कहना चाहते हैं- यही समय है अपनी चुप्पी तोड़ने का. अगर आप घेरलू हिंसा का शिकार हैं, फिर चाहे वो घर पर हों, आपको रिपोर्ट करना चाहिए. घरेलू हिंसा पर भी लॉकडाउन लगाया जाए. करण जौहर, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित आदि कई सेलेब्स ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की थी.