अकलतरा : वेल विशर फॉउंडेशन देगा हुनर को पहचान.. फ़ेसबुक के माध्यम से विधायक ने शुरू किया कार्यक्रम.

छत्तीसगढ़/अकलतरा: नगर की सामाजिक संस्था वेल विशर फॉउंडेशन ने लॉकडाउन में बच्चों के हुनर को प्रोत्साहित करने ‘हुनर को पहचान’ नाम से कार्यक्रम जारी किया है, कार्यक्रम को फेसबुक के माध्यम से आरंभ करते हुए विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि वेल विशर फॉउंडेशन हमेसा से ही क्षेत्र के लिए नई कार्यक्रमो को लेकर सामने आता रहा है, इस समय लॉकडाउन में घर में रह रहे बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ उनका स्किल डेवलप करने 20 से 30 अप्रैल तक हुनर को पहचान कार्यक्रम के माध्यम से पेंटिग, रंगोली, ड्राइंग, 3 मिनट तक का सिंगिंग वीडियो के साथ ही बच्चों को अपना पूरा नाम और स्कूल का नाम व कक्षा संस्था के व्हाट्सएप नंबर 9827951298 में भेज सकते हैं, संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के 5 विजेताओं को संस्था के पेज व आई डी में घोषित कर विशेष पुरष्कार प्रदान किया जाएगा।