रायपुर : नाबालिग आरोपी ने युवती को घुमने जाने के बहाने बुलाया अपने घर.. जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म.

छत्तीसगढ़/रायपुर : लाॅकडाउन में जहां सड़के सूनसान और शहरों में सन्नटा छाया हुआ हैं इस बीच एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां पर नाबालिग आरोपी ने एक युवति को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। मामला टिकारापारा थाने क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक घटना टीकरापारा के मोती नगर की है। नाबालिग और 19 वर्षिय पीड़िता दोनों एक साथ दूकान में काम करते है। लाॅकडाउन होने के वजह से दोनों घर पर ही थे। घटना वाले दिन आरोपी नाबालिग ने युवती को घुमने जाने के बहाने अपने किराए के घर मोतीनगर में बुलाया। युवती के आने के बाद आरोपी नाबालिग ने दरवाजा बंद कर युवती से जबरदस्ती करने की कोशिश की। मना करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
जैसे तैसे पीड़िता अपने घर पहुंची और इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद घटना की सूचना टीकरापारा थाने में दर्ज करायी गयी। आरोपी नाबालिग के खिलाफ 342, 376, 506, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।