National
भारत में कोरोना वायरस: देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 600 के करीब पहुंचा..

INN24:कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बढ़ता जा रहा है। देश में इस खतरनाक वायरस के अब तक कुल लगभग 18,601 मामले आ चुके हैं। इस बीमारी से 3,252 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह जानलेवा बीमारी देश में अब तक सरकारी आंकड़े के अनुसार, 590 लोगों की जान ले चुका है। आज महाराष्ट्र में 472, गुजरात में 127, राजस्थान में 52 और पंजाब के पटियाला में पांच नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है।