ChhattisgarhCrime
कोरबा : युवक ने लगाई फांसी.. कारण अज्ञात.. पिछले कुछ माह से था डिप्रेशन में.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले के तुलसीनगर निवासी छतर्पाल सिंह ने रविवार की शाम पोड़ीबहार स्थित अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के ससुर शैलेन्द्र सिंह ने घटना की सूचना रामपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।
छतर्पाल सिंह रियल स्टेट व कंस्ट्रक्शन का काम करता था। रामपुर चौकी प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच-पड़ताल में मृतक छतर्पाल के पिछले कुछ माह से डिप्रेशन में रहने का पता चला है। जिसका इलाज परिजनों ने कई अस्पताल में कराया। लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी थी। पिछले कुछ माह से वह ससुराल में रहकर इलाज करा रहा था।