ChhattisgarhCorona Update
कोरबा : रामसागर पारा से प्रशासन ने हटाए बैरिकेड्स.. सीलबंदी के दिन बढ़ने से हो रही थी लोगो को परेशानी.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले के रामसागर पारा में शहर का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। जिसके बाद पूरे रामसागर पारा को सीलबंद कर दिया गया था। बाहर आवाजाही वाले सभी सड़के समेत अंदर जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर निगरानी के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी। बुधवार को संक्रमित क्षेत्र के 14 दिन पूरे हो गए और रविवार को संक्रमित युवक ठीक होकर वापस लौटे 14 दिन भी पूरे हो गए। इसके बाद भी क्षेत्र में सीलबंदी की अवधि 28 दिन के आधार पर बढ़ा दी गई थी। जिसके कारण लोगो परेशानी हो रही थी। जिसके बाद एसडीएम सुनील नायक ने क्षेत्र में पहुंचकर संक्रमित रह चुके युवक से मिले जिसके बाद उन्होंने युवक के घर के आसपास 100 मीटर को छोड़कर बाकी सभी स्थानों से बैरिकेड्स हटाने के निर्देश दिए।