Chhattisgarh
बिजौलियां निवासी महिला की कोटा में हुई कोरोना संक्रमण से मौत

राजस्थान/बिजौलियां : बिजौलियां निवासी एक 70 वर्षीय महिला की कोटा में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। महिला बिजौलियां से 8 मार्च को एक शादी में शामिल होने कोटा गई थी। लेकिन लॉकडाउन हो जाने से अनंतपुरा में अपने रिश्तेदार के घर पर ही रुक गई।रविवार सुबह महिला को सांस लेने में परेशानी होने पर कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। एमबीएस हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा करवाई गई जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर इसकी सूचना बिजौलियां उपखण्ड प्रशासन को दी गई।प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पूरे वार्ड को सीज कर दिया और लोगों को घरों से निकलने पर सख्त पाबन्दी लगा दी गई।वहीं महिला के सभी 9 परिजनों को जांच के लिए भीलवाड़ा भेजा गया।परिजनों द्वारा उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान से महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए बिजौलियां लाने की इजाजत मांगी गई।लेकिन उपखण्ड अधिकारी द्वारा रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने से इजाजत नहीं दी गई।उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान ने बताया कि भीलवाड़ा जांच के लिए भेजे गए परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर वहां के चिकित्सकों और जिला प्रशासन द्वारा निर्णय किए जाने के बाद ही तय होगा कि परिजनों को भीलवाड़ा में ही क्वारंटाइन किया जाएगा या वापस बिजौलियां ला कर क्वारंटाइन पर रखा जाएगा।
संवाददाता : जगदीश सोनी