कोरबा: लोकप्रिय युवा महिला पार्षद का दिखा सराहनीय कार्य.. आस-पास साफ़ सफाई और हाथों को सैनिटाइज रखने की दी सलाह.

छग/कोरबा: नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक सिक्सटी सिक्स की पार्षद ने किया सराहनीय कार्य. पार्षद ने वार्ड वासियों के लिए सतत तत्पर रहकर पूरे वार्ड को सैनिटाइज करवाया. उन्होंने घरों में हैंड सैनिटाइजर प्रदान कर लोगों से हाथ धोते रहने और आसपास सफाई बनाने के लिए कहा. जागरूकता प्रदान करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित कर हितग्राहियों को सुखा खद्दान पैकेट उपलब्ध कराया. सिर्फ यही नहीं विधवा परित्यक्ता एवं एकल जीवन जीने वाले निराश्रित एवं दिव्यांगों की देखभाल करते हुए छूटे राशन कार्ड धारियों की पहचान कर प्रशासन तक उनकी सूची उपलब्ध करवाया. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर वार्ड वासियों को हरसंभव मदद प्रदान करने के साथ ही साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन प्रशासन की सुविधाओं को पहुंचाई है. विषम परिस्थिति में साथ खड़े रहकर इस महामारी से बचने के लिए और सामाजिक दुरी का पालन करने कि सलाह दी है. इस उत्कृष्ट कार्य के लिए माखनलाल बरेठ पूर्व पार्षद हनुमान पांडे व वार्ड के कार्यकर्ता सतत सहयोगी बने.