अकलतरा पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या के प्रयास का फरार आरोपी.

छग/अकलतरा: पुलिस ने संजय नगर निवासी राजेश राग़डे उर्फ़ दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अकलतरा थाने में अपराध दर्ज था. दरअसल आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास में एफआईआर दर्ज था. बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने के बाद यह दूसरा आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने एक माह बाद इस आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है. इस मामले में अकलतरा पुलिस ने अप क्र 36/20 धारा 294, 506 बी, 323, 307, 34 भादवी क़ायम कर तहत अपराध दर्ज किया था. विवेचना के दौरान पहले आरोपी दुर्गेश राग़डे को घटना के दिन ही गिरफ़्तार कर रिमांड पर जेल भेजा चुका है. घटना को अंजाम देने के बा आरोपी राजेश राग़डे उर्फ़ दादा दिनांक 10/03/2020 से फ़रार था. जिसे पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर एवं अति पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व अनु. पुलिस जांजगीर जितेन्द्र चंद्राकर के द्वारा आरोपी को जल्द ही गिरफ़्तार करने के निर्देशित किया गया था. जिनके मार्गदर्शन पर आज थाना अकलतरा के अथक प्रयास से आज सह आरोपी राजेश राग़डे उर्फ़ दादा राग़डे निवासी संजय नगर को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अकलतरा रविंद्र अनन्त , निरी. कालिम हक़, सउनि. राजेश सिंह, प्र.आरक्षक रेमन सिंह, आरक्षक संतोष गोंड को पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर जी ने बधाई दिया.