ChhattisgarhCorona Update
रायपुर: लोक आयोग कार्यालय में 33 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रह कर करेंगे कार्य.

छग /रायपुर: लॉकडाउन के दौरान लोक आयोग कार्यालय का शासकीय कार्य सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए 21 अप्रैल से नियमानुसार 33 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।
छत्तीसगढ़ लोक आयोग के सचिव ने जानकारी दी है कि कोविड-19 का संक्रमण को देखते हुए प्रतिदिन कार्यालय में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी एवं आगंतुकों का टेम्प्रेचर स्केनर से तापमान नापा जा रहा है तथा इसके लिए एक पृथक से रजिस्टर संधारित कर प्रत्येक व्यक्तियों का नाम एवं टेम्प्रेचर दर्ज किया जा रहा है। आयोग में प्रवेश के पश्चात सभी व्यक्तियों को सेनेटाईजर के उपयोग पश्चात ही अंदर जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है।