कार्तिक आर्यन को पसंद नहीं आया खाना, तो ‘कबीर सिंह’ के स्टाइल में किया ऐसा- देखें वीडियो..

INN24:कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी है. ऐसे में बॉलीवुड सहित देश में तमाम काम-धंधे ठप पड़े हैं. बॉलीवुड स्टार अपने घरों से ही वीडियो बनाकर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. इसमें सबसे आगे बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन हैं. वो इन दिनों सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर खासे एक्टिव हैं. कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
@kartiktokaaryan
कार्तिक आर्यन को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो खाना खा रहे होते हैं, लेकिन उन्हें खाना पसंद नहीं आता. तभी उन्होंने कबीर सिंह की स्टाइल में मेड को मारने के लिए दौड़ा लेते हैं. उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. टिकटॉक वीडियो से इतर कार्तिक आर्यन इन दिनों कोरोनावायरस पर जागरुकता फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना को लेकर नया टॉक शो ‘कूकी पूछेगा शुरू किया है. ‘कूकी पूछेगा’ में वो सेलेब्रिटीज, देश के हीरो और ऐसे लोगों के इंटरव्यू लेंगे, जो काफी फेमस हुए हैं.