बबीता फोगाट ने कहा था- ‘मैं कोई जायरा वसीम नहीं, धमकियों से नहीं डरूंगी’, अब पूर्व अभिनेत्री ने दिया ये जवाब..

INN24:पहलवानी छोड़कर राजनीति के मैदान में किस्मत आजमा चुकीं बबीता फोगाट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में बबीता के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था। जिसके बाद बबीता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम का भी जिक्र किया था। ऐसे में जायरा की ओर से इस पर ट्वीट सामने आया है।
दरअसल 15 अप्रैल को बबीता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के जिम्मेदार जमाती हैं। बबीता ने ट्वीट किया था कि, ‘कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।’ बबीता के इस ट्वीट के साथ ही वो सुर्खियों में आ गईं थीं।
इसके बाद 16 अप्रैल को बबीता ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का जिक्र किया था। बबीता ने लिखा था, ‘आज रंगोली चंदेल दीदी ने किसकी पूँछ पर पैर रख दिया। आजकल ट्विटर भी सच्ची बात लिखने वालों से काफी खफा रहता है।#RangoliChandel’।
जब इन दोनों ट्वीट्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल बढ़ गया तो 17 अप्रैल को एक वीडियो जारी करते हुए बबीता ने लिखा, ‘यदि आप बबीता फोगाट को सपोर्ट करते हैं तो उन तक यह बात जरूर पहुंचा दीजिए और उनको बोलिए ध्यान से कान खोल कर सुन लें।’ वीडियो में बबीता कहती हैं, ‘जो लोग धमकी दे रहे हैं, उन लोगों को कह रही हूं कि कान खोलकर सुन लो। दिमाग में बैठा लो। मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूं, जो तुम्हारी धमकियां सुनकर घर बैठ जाउंगी। मैं बबीता फोगाट हूं, देश के लिए लड़ी हूं और ऐसे ही लड़ती रहूंगी।’
Don’t let your ignorance be strengthened by your arrogance. When you seek the truth, seek it with humility.
— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) April 18, 2020
बबीता के जायरा वसीम का नाम लेने के बाद पूर्व अभिनेत्री का एक ट्वीट सामने आया है। हालांकि इस ट्वीट में किसी का भी नाम नहीं लिखा है, लेकिन इसको बबीता के वीडियो से ही जोड़ा जा रहा है। जायरा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अपने अहंकार से अपने अज्ञान को मजबूत न होने दें। जब आप सच की तलाश करते हैं, तो विनम्रता के साथ करें। याद दिला दें कि इससे पहले हाल ही में जायरा का एक और ट्वीट सामने आया था जिसमें उन्होंने अपनी तारीफ न करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें अब तक जो तारीफें और प्यार मिला है उसका मोल चुका पाना मुश्किल है लेकिन अब तारीफ न करें।