National
रांची : टेक्नोलॉजी के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर एवं रिटेल ट्रेंड की ऑनलाइन कक्षाओं को किया जा रहा संचालित.

झारखण्ड/राँची : झारखण्ड मे कोरोना वायरस को लेकर लाॅक डाउन के मद्देनजर +2 उच्च विद्यालयों मे व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत रोमन टेक्नोलॉजी के तहत इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर एवं रिटेल ट्रेंड की ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित की जा रही है ।
राजकीय कृत उच्च विद्यालय राहे राँची मे व्यवसायिक शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव के द्वारा बच्चो को वाटशप ऐप्लिकेशन, विडियों एंव ऑडियो काॅल के माध्यम से कक्षाओं को लिया जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी प्रधानाधयापक मो0 मुर्तजा अंसारी ने दी । इसके साथ-साथ झारखण्ड के राँची, गोड्डा, हजारीबाग, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, दुमका, गिरीडीह, पलामू, लातेहार, साहेबगंज गढवा के साथ बारह जिलों मे भी बच्चो के शिक्षा पर बेहतर रूप से ध्यान दिया जा रहा है।