अकलतरा विधायक सौरभ सिंह द्वारा प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता से फेसबुक लाइव के माध्यम से क्षेत्र में कोरोना की स्थिति और समस्याओं पर हुई चर्चा.

छत्तीसगढ़/अकलतरा- अकलतरा के विधायक सौरभ सिंह ने अपने प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के जनता से फेसबुक लाइव के माध्यम से अकलतरा सहित आसपास क्षेत्रों में कोरोना वायरस की स्थिति और समस्याओं पर चर्चा हुई ।
विधायक ने आश्वासन दिया के निवासियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या के लिए सदस्य किसी भी समय उनसे टेलीफोन पर संपर्क कर सकते है उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. विधायक जी ने कहा कि उनका प्रयास है कि अकलतरा में कोई भी भूखा ना रहे और इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस आपदा के समय लोगों को भोजन तथा अन्य सहायता और प्रशासन को सहयोग देने के लिए प्रसंसा की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से यह भी निवेदन किया कि इस महामारी के समय हम सभी को एकजुट हो कर कार्य करना है साथ हम सभी का यह प्रयास रहे की प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष हो कोई थोड़ा बहुत सहयोग दे कर पूरे विश्व में भारतवासी अपना एकजुटता का परिचय दें।
संवाददाता : अविनाश सिंह, अकलतरा