कोरबा : महिला पर भालूओं ने किया हमला.. 112 की टीम ने घायल महिला को जिला चिकित्सालय में कराया दाखिल

छत्तीसगढ़/कोरबा : बालकों के सीमावर्ती ग्राम बेला में भालू ने महिला पर किया जानलेवा हमला घटना में महिला हुई बुरी तरह घायल कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिले मे लॉक डाउन है जिसके कारण लोग आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं बालकों का बेला ग्राम वनों से घिरा हुआ है ऐसे में आए दिन जंगली जानवरों का आतंक यहां देखने को मिलता है लॉग डाउन के कारण इन दिनों शांति होने के कारण जंगली जानवर जंगल से निकलकर गांव की ओर भी रुख कर रहे हो ग्राम बेला की एक महिला सुबह किसी कार्य से घर के बाहर निकली थी तभी भालू ने एकाएक महिला पर हमला कर दिया अपने ऊपर हमला होते देख महिला चीखने चिल्लाने लगी जिसे सुनकर परिजन महिला को बचाने की जद्दोजहद करने लगे जिसके बाद भालू जंगल की ओर चले गए स्थानीय लोगों की मानें तो लगभग 4 भालूओं की टोली को घटना के बाद भागते देखा गया घटना के बाद परिजनों ने डायल 112 में घटना की सूचना दिए जिसके बाद 112 की टीम तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल महिला को इलाज के लिए इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में भिजवाया उल्लेखनीय है बाल्को क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है बालको वन परिक्षेत्र के अंतर्गत गांवों में भालू एवं अन्य जंगली जानवरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है ग्रामीणों को चाहिए कि जंगली जानवरों से सतर्क रहें सुरक्षित रहें ताकि इस तरह की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। महिला के ऊपर भालू द्वारा हमला किन परिस्थितियों में हुआ यह घायल महिला के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।