ChhattisgarhCrime
कोरबा : पुल से गिरी बुजुर्ग महिला.. मौके पर ही मौत.

कुसमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनन्द नगर निवासी समारीन बाई उम्र 60 वर्ष आज तड़के सुबह कोयला बीनने रेल की पटरियों में गयी हुई थी, जहां नदी में बने पुल से पार हो रही थी। अनियन्त्रित होकर पुल से नीचे गिर गयी, नीचे पत्थर होने की वजह से महिला के सिर कमर में गम्भीर चोट लगी और वह मौके पर हो काल कलवित हो गयी, इस हृदय विदारक घटना की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी। क्षेत्र वासियो ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी हैl
मृतक महिला के पति की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। पुत्र शीतल दास आनन्द नगर निवासी विकास नगर में संजय सायकल स्टोर में मेकेनिक के पद पर कार्यरत है।
रिपोर्ट : ओम गभेल कुसमुडा