जांजगीर-चाम्पा : अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.. जेल दाखिल.. पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई.

छत्तीसगढ़/जांजगीर चाम्पा : अवैध शराब परिवहन के मामले में पामगढ़ पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है.
जिले में धारा 144 लागू होने के बाद शासन के नियमानुसार सभी शराब दुकानों को भी लॉक डाउन किया गया है जिसे देखते हुए शराब का अवैध कारोबार करने वाले कोच्चीये अवैध तरीके से शराब का परिवहन एवं बिक्री का कार्य इन दिनों धड़ल्ले से कर रहे हैं, इसे देखते हुए जांजगीर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री करने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम भैंस को एवं सेमरिया में मुखबिर की सूचना पर आरोपी अजय तिवारी पिता जगदंबा प्रसाद तिवारी उम्र 20 वर्ष जो नरियारा का थाना मुरमुरा के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 15 लीटर कीमत लगभग ₹15000 एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ड्रीम युगा सीजी 10बी 4362 से लगभग ₹20000 कीमती शराब बरामद किया गया एवं आरोपी अशोक बंजारे पिता हरि शंकर बंजारे उम्र 28 वर्ष परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स सोल्डर कीमत लगभग ₹40000 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया. उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार लहरें एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। जिले में लगातार कार्यवाही के बाद भी अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग शबब नहीं ले रहे हैं लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण उनके मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है इन दिनों जांजगीर पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों पर दर्जनों कार्रवाई हुई है।