मुख्यमार्ग और आस पास के क्षेत्र में आवाजाही पर लगाई गयी रोक.. सभी पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी जांच.

नागौर: कोरोनावायरस ने पुरे देश में अपना आतंक फैलाया हुआ है. वही सरकार ने इस खतरनाक महामरी से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. अगर हम बात करें नागौर जिले की तो यहाँ कोरोना वाइरस के बढ़ते हुए पॉज़िटिव केस की संख्या से और संक्रमण से बचाव के लिए पूरे जिले भर के प्रशासनिक अधिकारी एवं आम जनता भी अपना योगदान दे रहे है. इसी के साथ रियांबड़ी उपखंड अधिकारी सुरेश के एम. विकास अधिकारी भगवान अरविन्द, तेहसिल दार धीरज झुंझड़ीया, एवं पादु कल्ला थाना अधिकारी नरोतम सिंह, एवं स्वास्थ्य विभाग रियांबड़ी, रियांबड़ी पटवारी महेश मीना, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, सहित सभी एक जुट होकर इस महामारी से लड़ रहे है.
प्रशासन द्वारा बार बार समझाने के बावजूद भी कुछ लोग इस लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है. इस लिए रियांबड़ी क्षेत्र मे लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए मुख्य मार्गो पर बांस और बलियो को बांध कर आवाजाही पर रोक लगाए जा रहे है. लॉक डाउन ख़त्म होने तक यहाँ परमानेन्ट बेरीयर लगवाया गया है.
मुख्य मार्गो पर और आस पास के क्षेत्रों से आने जाने वाले राहगीरों की आवाजाही पर रोक लगने से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सही तरीके से हो पायेगा. जो कि इस महामारी से बचाव के लिए अति आवश्यक है. पूर्णतः थाना स्टाफ और संपूर्ण रियांबड़ी पुलिस चौकी स्टाफ के स्वास्थ्य की स्वास्थ्य विभाग टीम सदस्यों द्वारा जांच की गयी. इसी के साथ ही पूरे उपखंड क्षेत्र मे कलक्टर महोदय के निर्देशन मे वाहन द्वारा गली गली मे घुम कर के लॉक डाउन मे सभी अपने घरों मे रहे, दूरी बना कर रहे, मास्क का नियमित उपयोग करे आदि सुरक्षा नियमों को निर्देशित किया जा रहा है.