सलमान खान अपने गाए गाने से यू-ट्यूब पर ले रहे हैं एंट्री, देखें- भाईजान के स्वैग वाला ये टीजर..

INN24:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोमवार से यू-ट्यूब पर भी एंट्री लेने वाले हैं, जिसके बाद एक्टर अपने फैंस से यू-ट्यूब के जरिए भी मिल सकेंगे। खास बात ये है कि सलमान खान एक गाने के रिलीज के साथ यू-ट्यूब पर डेब्यू करने वाले हैं और वो गाना भी सलमान खान ने खुद गाया है। सलमान खान की आवाज में यह गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ सकता है और यू-ट्यूब पर हिट हो सकता है।
गाने का नाम है प्यार करोना और गाने का टीजर भी रिलीज हो गया है। सलमान खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर रिलीज किया है और बताया है कि गाना सोमवार को रिलीज होने वाला है। साथ ही गाना यू-ट्यूब पर रिलीज होगा, जिसे सलमान खान फैंस का ही चैनल बता रहे हैं। इस गाने के टीजर में सलमान खान का स्वैग दिख रहा है और सलमान खान अपनी सिग्नेचर स्टाइल में दिखाई दे रहे हैं।
इस गाने के लिरिक्स सलमान खान और हुसैन दलाल ने लिखे हैं, जबकि गाने के कंपोजर साजिद वाजिद है। माना जा रहा है कि यह गाना कोरोना वायरस से रिलेटेड हो सकता है, क्योंकि गाने के टीजर में कोरोना वायरस को लेकर ही कई बातें कही गई हैं। वहीं, कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सलमान खान ने कोरोना वायरस पर ही गाना रिकॉर्ड किया है और इसके माध्यम से वो यू-ट्यूब पर डेब्यू करने वाले हैं।