ChhattisgarhCorona Update
कोरबा नगर निगम की अच्छी पहल.. जिलेवासियों के लिए लॉन्च किया ऐप.. घर बैठे मंगवा सकेंगे राशन एवं दवाइयां.

कोरबा नगर निगम के द्वारा आज एक ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके द्वारा कोरबावासी घर बैठे दवाइयों एवं राशन के आर्डर दे सकते हैं।
आपको बता दें यह ऐप लॉक डाउन के समय लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होंगे। जैसा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरबा को रेड जोन में रखा गया है जिसके तहत यहां बहुत ही कम चीजों पर रियायतें दी गई है और जिले में खोले जाने वाली दुकानों का समय भी बहुत सीमित रखा गया है, जिस कारण लोगों को बहुत तकलीफ हो रही है, जिसमें यह आप लोगों के लिए मददगार साबित होगा। इस ऐप को लांच करते समय कोरबा निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद निगमायुक्त राहुल देव पार्षद एमआईसी संतोष राठौर पार्षद एमएससी अमरजीत सिंह मौजूद रहे।
आप इस लिंक से Aap डाऊनलोड कर सकते है – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.sarvang.korbanigamforyou
संवाददाता : ओम गभेल