राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में 15 हजार रुपए की लागत के सेनेटाइजर मशीन का लोकार्पण.. महज सात दिनों में बनकर तैयार हुई यह मशीन.

राजस्थान/बिजौलियां: कोरोनावायरस ने पुरे भारत देश में अपना आतंक मचाया हुआ है. इसके संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. इसी बिच बिजौलिया राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में भामाशाह द्वारा भेंट की गई सेनेटाइजर मशीन का लोकार्पण उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान, थानाधिकारी महावीर सिंह मीणा,डॉ. सुगन लाल मीणा, डॉ. मनीष सक्सेना और सरपंच पूजा चन्द्रवाल समेत अतिथियों की मौजूदगी में हुआ. चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर मशीन भेंट करने की प्रेरणा उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान और थानाधिकारी महावीर मीणा द्वारा भामाशाह अजय सिंह हाड़ा व ताज आलम को दी गई थी. योगेश जैन ने बताया कि मशीन निर्माण में करीब 15 हजार रुपए की लागत आई हैं और बनाने में 7 दिन का समय लगा हैं. चिकित्सालय प्रबन्धन द्वारा दोनों भामाशाहों का आभार व्यक्त किया गया. इस मौके पर समाजसेवी शिव चन्द्रवाल, सत्यनारायण मेवाड़ा, एएसआई बन्नाराम मीणा, हैड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, थानसिंह खटाना, राजेश धाकड़, सम्पत पाटनी, शेखर चन्द्रवाल, वार्ड पंच सुनील स्वर्णकार ,यमुना शंकर प्रजापत,याकूब हुसैन ,वार्ड पंच प्रतिनिधि संजय जैन,चन्द्रशेखर मेवाड़ा,रवि चन्द्रवाल,संजय वेद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.