Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रंतिओं की संख्या बढ़कर हुई 13,835..केस बढ़ने में आई 40% कमी.. अब तक 1,919 Covid-19 अस्पताल तैयार.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. शुक्रवार को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोविड-19 के हालात पर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,835 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में 1007 केस सामने आए हैं.
लव अग्रवाल ने बताया देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमारा ध्यान इस वक्त वैक्सीन निर्माण को गति देने पर है. भारत की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर है. देश में वैक्सीन बनाने के लिए ग्लोबल साझेदारों के साथ काम चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में मई में 10 लाख स्वदेशी जांच किट बनाने का लक्ष्य है. साथ ही देश में हर महीने 6000 वेंटिलेटर बनाने की योजना है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के लिए देश में अब तक 1,919 कोविड 19 अस्पताल बनाए जा चुके हैं. इन अस्पतालों में 1.73 लाख आइसोलेशन बेड, 21,800 आईसीयू बेड हैं.