कोरबा : लाल घाट में हुआ महतारी एक्सप्रेस 102 की चालक के साथ दर्दनाक हादसा.. मौके पर ही मौत.. XUV वाहन का चालक की नही चली चालाकी.

छत्तीसगढ़/कोरबा : बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत लालघाट में 102 महतारी एक्सप्रेस के संचालक शिवलाल पटेल की हो गयी मौत। लालघाट के दो युवकों ने एक्सयूवी गाड़ी को दौड़ाकर पकड़े डेंगू नाला के पास और कर दिए पुलिस के हावलात। बताया जा रहा है बाल्को से कोरबा की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक्सयूवी ने बाइक सवार को ठोकर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे 112 की मदद से जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार शिव लाल पटेल पिता संतोष पटेल ग्राम कोटमीसोनार का रहने वाला है जो शिव लाल पटेल महतारी एक्सप्रेस 102 का चालक के रूप में कोरबा में कार्यरत था और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए चालक का काम करता था। अचानक घटना होने के कारण उनके घर में मातम पसर गया। पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर कार्यवाही में जुट गई है और अगर देखा जाए तो सबसे बड़ा योगदान उन लड़कों का रहा जो गाड़ी का पीछा कर दौड़ते रहे और गाड़ी को रोक कर पुलिस के हवाले कर दिया।