Uncategorized
नागौर : जिले के पादु कल्ला थाना क्षेत्र मे मनाया गया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस

राजस्थान/नागौर : रियांबड़ी कस्बे में देश के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले समस्त पत्रकार साथियों द्वारा देश की हर संभव रक्षा करने वाले पुलिस अधिकारियों का माला और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया और हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी |
पुलिस अधिकारियों मे थाना अधिकारी नरोतम सिंह, आम सूचना अधिकारी गोविंद राम टाडा, एसआई रामचंद्र भाटी, हैड कांस्टेबल सुखाराम खोजा, हैड कांस्टेबल अक्रम खान, सवाई सिंह, रामलाल, व साथी पुलिस साथियों का हार्दिक स्वागत किया गया।
अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास” के ध्येय के साथ आमजन की सुरक्षा के लिए कार्यरत राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस के अवसर पर थाना धिकारी नरोतम सिंह ने कहा कि अभी चल रही कोरोना महामारी मे सभी लोगों को सरकार द्वारा सुझाए गए सुरक्षा नियमों का जागरूकता के साथ पालन करना होगा, तभी हम सभी इस महामारी से बच पाएंगे और अपने देश को बचा पाएंगे और पुलिस आपके हर कदम पर आपके साथ है।
पत्रकार साथियों ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में राजस्थान पुलिस के योद्धाओं का योगदान अभिनंदनीय है।और इसमे आम जन को पुलिस के साथ पूरा पूरा सहयोग करना होगा। अतः पुलिस प्रशासन का पूरा पूरा सहयोग करे।
नागौर रियांबड़ी से वासुदेव वर्मा