National
बिजौलिया : लॉक डाउन में रोक के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही देशी-अंग्रेजी शराब.

राजस्थान/बिजौलियां : शराब को कोरोना संक्रमण फैलाने में मददगार मानते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन 2.0 में भी सभी राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक के आदेश बरकरार रखे हैं। इस के बावजूद कस्बे समेत क्षेत्र के कई गांवों में शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के विजयसागर तालाब, कच्ची बस्ती, केसरगंज चौराहे, शक्करगढ़ चौराहे और बूंदी रोड पर श्रीराम टॉकीज के पास देशी व अंग्रेजी शराब बेची जा रही हैं वो भी प्रिंट रेट से दुगुने-तिगुने दामों पर।जानकारी के मुताबिक लाइसेंसधारी शराब विक्रेता अपनी स्थायी दुकानों को बन्द रख कर आसपास की दुकानों-मकानों में गुपचुप तरीके से शराब बेच रहे हैं। यही नहीं शराब विक्रेताओं द्वारा खास किस्म के लोगों के लिए ऊंचे दामों पर चोरी-छिपे होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जा रही हैं। क्षेत्र के जागरूक लोगों का आरोप हैं कि बड़े पैमाने पर की जा रही शराब की बिक्री के बावजूद आबकारी विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहा हैं।
इनका कहना हैं-
“लॉकडाउन के दौरान कहीं पर भी की जा रही शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह सतर्क हैं। इस समय में विभाग के आलाधिकारियीं द्वारा भी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। पूरी जानकारी जुटाते हुए टीम गठित कर आज शाम तक प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।”
– विकास चन्द्र शर्मा, सीआई, आबकारी थाना मांडलगढ़
संवाददाता : जगदीश सोनी