Chhattisgarh
कोरबा: मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे.. क्षेत्र में मचा हड़कंप.. दीपका मुखय मार्ग हुआ जाम.

छत्तीसगढ़/कोरबा: शुक्रवार की सुबह जिले के दीपका नगर में एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरने की सुचना मिली है. बताया जा रहा है कि दीपका रेलखंड के समीप कोयले से भरे चार डब्बे पटरी से उतर गए जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. परन्तु बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा. गांधीनगर दीपका से लोड होकर जा रहे मालगाड़ी के पटरी से नीचे उतर गई दीपका चौक आने जाने का मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हुई. मालगाड़ी जैसे ही बेपटरी हुई लोग कोयला बिनने के रेल पटरी पर उमड़ पड़े और कोयला लूटने की होड़ मच गयी. इस अफरा-तफरी में सोशल डिस्टेंस का लोगो को बिलकुल भी ख्याल नहीं रहा.