National
बिजौलिया : महिलाओं ने 300 मास्क बनाकर निःशुल्क बांटे.

राजस्थान/बिजौलियां : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन की सेवा सहायता में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। एसएमएम कॉलेज की पूर्व महासचिव पूजा सोनी ने भी महिलाओं के सहयोग से इस दौर में कस्बेवासियों की सुरक्षा के लिए मास्क वितरण का बीड़ा उठाया। पिछले तीन दिनों में 300 से अधिक मास्क बना कर कस्बे में निःशुल्क बांटे गए। वहीं मास्क बनाने का काम अभी भी जारी हैं। पूजा सोनी ने सभी कस्बे वासियों से मास्क लगाने की अपील की। मास्क बनाने में संतोष गौड़, श्रद्धा सोनी, लाड देवी सोनी, तनुश्री सनाढ्य और अक्षिता सेन द्वारा सहयोग किया गया।
संवाददाता : जगदीश सोनी