National
बिजौलिया : साईंमाला वन खंड में लगी आग.. बड़ी संख्या में पेड़ पौधों का हुआ नुकसान.. 150 हेक्टेयर में फैला आग.

राजस्थान/बिजौलियां : आरोली के साईमाला वन खण्ड में आग लगने से बड़े पैमाने पर पेड-पौधों को नुकसान होने की जानकारी सामने आई। आग करीब 150 हैक्टेयर में फैल गई थी। जानकारी मिलने पर रेंजर दशरथसिंह समेत मांडलगढ़ व बिजौलियां से वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद दमकल मौके पर पहुंची। इस दौरान वनपाल लादूलाल शर्मा, सुरेश चन्द्र, विमल रेगर, रामावतार शर्मा, सहायक वनपाल लक्ष्मण सिंह, नरेशकुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता : जगदीश सोनी