लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद उर्वशी ढोलकिया बनीं ‘कोरोनिका’, शेयर किया ये मजेदार वीडियो..

INN24:छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आते हैं. अब उर्वशी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘कोरोनिका’ बनकर लोगों को डराती नजर आ रही हैं. उनका ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में उर्वशी ढोलकिया ने ‘कोमोलिका’ का किरदार अदा किया था. इस शो में उनका नेगेटिव किरदार लोगों को काफी पसंद आया था. इस शो से एक्ट्रेस को काफी लोकप्रियता मिली.
इसी शो का एक वीडियो क्लिप उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें इस बार वह ‘कोमोलिका’ नहीं बल्कि ‘कोरोनिका’ बनी नजर आ रही हैं. उर्वशी ने वीडियो में ‘कोरोनिका’ बनकर बताया है कि 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने से कोरोना वायरस का असर खत्म होने वाला नहीं है. वीडियो में वह ‘कोरोनिका’ बनकर कहती नजर आ रही हैं, “कितने बेवकूफ हैं ये लोग, इन्हें क्या लगा कि मैं इतनी आसानी से इन्हें छोड़कर चली जाऊंगी. नहीं, उम्र भर कुंडली मारकर यहीं पर ही बैठी रहूंगी. मैं छोड़ने से रही, मैं बिल्कुल नहीं छोडूंगी, बिल्कुल भी नहीं.” उर्वशी का ये अलग अंदाज उन्हें फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.