नोरा फतेही ने लॉकडाउन के बीच किया ऐसा धमाकेदार डांस, 21 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया वीडियो..

INN24:बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस और अपने स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं. वह अपने डांस से किसी को भी टक्कर देने में कामयाब हो सकती हैं. हाल ही में उनका एक जबरदस्त डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स और उनका अंदाज देखने लायक है. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक करीब 21 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने क्वारंटीन में रहते हुए भी डांस सीख लिया है.
नोरा फतेही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, साथ ही लोग उनके इस डांस की खूब तारीफें भी कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस हर एक स्टेप बहुत ही स्मूथ तरीके से कर रही हैं. व्हाइट टॉप और ग्रे ट्राउजर में एक्ट्रेस का लुक भी बहुत जबरदस्त लग रहा है. वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “आखिरकार सीख गई. कोर्नी सॉन्ग पर लाइव क्लास डांस रुटीन.” अपने कैप्शन में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पैरिस गोबेल का काम काफी पसंद है. कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी नोरा फतेही के इस डांस को लेकर उनकी तारीफें की हैं.