Chhattisgarh
कोरबा : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 28 लोगो के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध.. जुर्माना भी वसूला.

छत्तीसगढ़/कोरबा : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को धारा-144 एवं लॉक डाउन तोड़ने वाले 28 के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया। इनमें बिना मास्क घूमते पाए जानेवालों, लॉकडाउन के दौरान अवांछित रूप से घूमते पकड़े गए लोगों के खिलाफ धारा-188, 269 व 270 के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूल किया गया। पकड़े गए वाहनों के प्रकरण न्यायालय में पेश किए जाएंगे।
सिटी कोतवाली, बाल्को, कुसमुंडा, बांकीमोंगरा व उरगा पुलिस ने लॉकडाउन में बिना मास्क लगाए, बेवजह घूमने वाले सहित अन्य मामले में 28 के खिलाफ कार्रवाई की है। कार्रवाई के साथ ही पुलिस आम लोगों से घर से बेवजह बाहर न निकलने की समझाइश भी लगातार प्रदान कर रही है।