छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे रायपुर एम्स.. कोरोना संक्रमित मरीजो के स्वास्थ्य की ली जानकारी.

छत्तीसगढ़/रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत रायपुर स्थित एम्स हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना से संक्रमित मरीजों का हाल जाना, डॉ चरणदास महंत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है जिसे लेकर प्रदेश सरकार शुरुआत से ही एहतियात बरत रही थी उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव मदद किया जा रहा है। जल्द ही कोरोना के संक्रमण से सभी मरीज स्वास्थ्य लाभ लेंगे डॉ चरणदास महंत ने कहा छत्तीसगढ़ में सरकार इलाज के प्रति बेहद गंभीर है जिसका परिणाम है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और मरीज ठीक हो घर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। आपको बता दें कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार शुरुआत से ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतर्क है जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की थी साथ ही सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके जिसका परिणाम है छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कब है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहां कोरबा जिले के कटघोरा में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है जिसे लेकर सरकार गंभीर है संक्रमण की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने गंभीरता दिखाते हुवे त्वरित विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे लेकर कोरबा जिला प्रशासन भी युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है जिसका परिणाम है कोरबा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मैं बढ़ोतरी अब नहीं हो रही है। उल्लेखनीय है कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कोरबा जिला कलेक्टर किरण कौशल जिले के सभी अधिकारियों को शासन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि सुरक्षा मैं किसी प्रकार की चूक ना हो और कोरोनावायरस के इस संक्रमण को हराया जा सके।