Chhattisgarh
लोरमी: पी डी एस संचालक ने की मनमानी 17 की चीनी दी 20 में

मुंगेली : कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों पूरे भारत मे लॉक डाउन, धारा 144 लागू है, केन्द्र और राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रहे है की आम जनता को किसी परेशानी का सामना करना न पड़े छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड धारियों के लिए फ्री में चावल ,नमक वितरण करने का आदेश दिया है जिसके बाद सुदूर वनांचल में बसे लोरमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिजरा कछार में निवासरत राष्ट्पति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासी के जेब पर डाका डालने का मामला सामने आया है, शासन द्वारा चीनी की कीमत 17 रुपए निर्धारित किया गया है पर ग्राम पंचायत बिजरा कछार के पी डी एस संचालक राजकुमार राजपूत ने 17 की चीनी 20 में दी । INN24 NEWS से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कुबूल किया कि चीनी 18 से 20 रुपय में दी जा रही है और शेष चिल्हर की राशि कार्ड में अंकित की जा रही है पर ग्रामीणों की माने तो पी डी एस संचालक राजकुमार राजपूत ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करते नजर और बकाया राशि उनके कार्ड में अंकित भी नहीं किया गया है, इनकी लापरवाही को देखते हुए खाद्य निरीक्षक को ग्राम पंचायत के लोगों ने सिकायत की जिसपर खाद्य निरीक्षक एच एस छत्रिय ने तत्परतापूर्वक जाँच कर पंचनामा किया और रिपोर्ट को वरीय अधिकारी को सौपने की बात कही और अगर दोषी पायजाने पर शक्त कार्यवाही की बात कही, अब देखना यह होगा कार्यवाही कब होगी ।
रिपोर्ट : सुयश पाण्डेय