National
बिजौलिया : राशन किल्लत की शिकायतों पर विकास अधिकारी व सरपंच ने घर-घर किया सर्वे

राजस्थान/बिजौलियां : कस्बे में लगातार मिल रही राशन की किल्लत की शिकायतों पर गुरुवार को विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह हाड़ा, सरपंच पूजा चन्द्रवाल व सचिव बंशीलाल प्रजापत की अगुवाई में टीम द्वारा सर्वे अभियान चलाया गया। वार्ड 1,5,6 और 7 में शिकायतकर्ता 23 परिवारों में राशन सामग्री की पड़ताल की गई। इस दौरान 14 परिवारों में राशन नहीं मिलने पर हाथों- हाथ राशन उपलब्ध करवाया गया। वहीं 5 परिवारों में पर्याप्त राशन सामग्री पाए जाने व 4 परिवारों को सरकार द्वारा बैंक खातों के माध्यम से दी जा रही ₹2500 की आर्थिक सहायता के चलते राशन उपलब्ध नहीं करवाया गया। विकास अधिकारी ने सभी वार्डवासियों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए पड़ोसियों को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए। कहीं से मदद नहीं मिलने पर प्रशासन को सूचित करें। प्रशासन द्वारा तुरन्त सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद विकास अधिकारी,सरपंच व सचिव द्वारा भोजन वितरण समिति द्वारा जरूरतमन्दों को वितरण किए जा रहे भोजन पैकेट व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। सर्वे के दौरान पंचायत सहायक सुलेश कुमार चित्तौडा, पूर्णिमा मेहर पंचायत समिति यूडीसी नाना लाल धाकड़, समाजसेवी रवि चन्द्रवाल, शेखर चद्रवाल, कोरोना फाइटर्स टीम सदस्य ममता मेवाडा व आँगनबाडी कार्यकर्ता सपना चौधरी मौजूद रहे।
संवाददाता : जगदीश सोनी