शूट से पहले ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ को भड़काते थे रामानंद सागर, इस वजह से करते थे ऐसा..

INN24:दूरदर्शन में लॉकडाउन की वजह से 90 के दशक में प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. लोग आज भी इस सीरीयल को उतने ही उत्साह के साथ देख रहे हैं जितना कि उस समय देख रहे थे. रामायण में किरदार निभाने वाले सभी कालाकार हमेंशा के लिए जीवंत हो गए हैं फिर चाहे वो राम के रूप में अरुण गोविल हों, सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका हों, लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले सुनील लहरी हों या फिर हनुमान का रोल निभाने वाले दारा सिंह ही क्यू न हों.
इस सीरियल के बाद इसके सभी किरदारों को भारतीय जनता भगवान का ही रूप माननी लगी थी और लोग इनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते और सम्मान देते थे. रामायण के फिर से आने के बाद इसकी बहुत सी साइट स्टोरी भी सामनें आ रही हैं. अब ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है कि इसके डायरेक्टर रामानंद सागर लक्ष्मण के रोल को सही से निभाने के लिए सुनील लहरी को शूट से पहले गुस्सा दिलाते थे
सुनील लहरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि रामानंद जी को अपने काम से इतना प्यार था उन्हें लंच और डिनर का भी ध्यान नहीं रहता था लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं था मैं टाइम पर ही खाता था इसलिए जब कभी लंच आ डिनर के लिए मुझे लेट हो जाता था तो मैं काफी गुस्सा हो जाता था और मेरे इसी गुस्से का वे मेरे रोल पर प्रयोग करते थे.
सुनील ने बताया कि वे मुझे हर एक शूट से पहले जानबूझकर गुस्सा दिलाते और फिर रोल प्ले करने को कहते. उन्होंने कहा कि लक्ष्मण के किरदार का इतना हिट होने की यह एक बहुत बड़ी वजह थी. आपको बता दें कि रामायण में लक्ष्मण का रोल पहले संजय जोग को दिया गया था लेकिन वो अपने निजी कारणों से शो को ज्यादा समय नहीं दे सकते थे इसलिए उन्हें भरत का किरदार दिया गया.