कोरोना के बाद अब आया लॉकडाउन रैप सॉन्ग, तेजी से बढ़ रहे व्यूज..

INN24:लॉकडाउन और कोरोना वायरस पर अब तक ना जाने कितने गाने सोशल मीडिया पर आ चुके हैं. इसी क्रम में कोरोना और लॉकडाउन पर बना पहला रैप सॉन्ग भी जनता के बीच आ गया है. इस म्यूजिक वीडियो को F3 Studio नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने पर कुछ ही घंटे में हजारों व्यूज भी आ गए हैं. गाने को लिखा है उत्सव कुमार ने और इसे एडिट किया है आशीष भाटिया ने. गाने के वीडियो में तमाम बॉलीवुड, टीवी और टिक टॉक स्टार्स को शामिल किया गया है.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि गाने के वीडियो में कुल 55 स्टार्स की क्लिप का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि सभी ने अपने-अपने घरों पर रहकर मोबाइल के जरिए इस वीडियो के लिए क्लिप्स को रिकॉर्ड किया है. बाद में इन्हें एक जगह कलेक्ट करके एडिट किया गया है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये वीडियो अभी के हालात में हमारी सरकार की मदद करने की कोशिश है साथ ही एक सकारात्मक कदम है लोगों को घरों में रुकने को कहने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए.