Coronavirus: पत्थर फेंकने वालों पर बरसे सलमान खान, वीडियो में बोले- ‘ऐसा न करो कि मिलिट्री बुलानी पड़े’

INN24:देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी के चलते अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई कर दी गई है। संक्रमण से बचने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार अपने फैंस से अपील कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेता सलमान खान भी लोगों को जागरुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। हाल ही में एक बार फिर सलमान ने वीडियो जारी कर लोगों से घर में रहने और सावधानी बरतने की अपील की।
सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सलमान कहते नजर रहे हैं कि अब रियल लाइफ का बिग बॉस शुरू हो गया है। जब शुरुआत में कोरोना हमारे देश में आया था तो नॉर्मल फ्लू की तरह लगा था लेकिन लॉकडाउन के बाद स्थिति गंभीर हो गई। सलमान ने बताया कि उनके फॉर्म हाउस पर उनके साथ पूरा परिवार है।
सलमान ने कहा कि उन्होंने एक नियम बनाया है जिसके तहत न ही उनके फॉर्म हाउस पर कोई आ सकता है और न ही वहां से कोई बाहर जा सकता है। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने अपने दोस्त को सब्जी लेने भेजा तो उसे पुलिस ने रोक लिया, क्योंकि उसने मास्क उतारकर पुलिस से बात की थी। सलमान ने कहा कि ये उसकी गलती थी जो उसे नहीं करना चाहिए था।
सलमान ने कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा उसे कोरोना हो जाएगा। इसके बाद वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला पूरे देश को संक्रमित कर देगा। उन्होंने कहा कि अगर नमाज पढ़नी है तो घर पर पढ़ो, पूजा करनी है तो घर पर करो। बचपन में यही पढ़ा था भगवान हम सबके अंदर है। अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर के जाना है, तो निकलो घर से बाहर।