देखे, आज की सभी बड़ी खबरें एक जगह…

1. कोरोना/ दुनिया में अब तक सवा लाख से अधिक मौतें, अमेरिका में 24 घंटे में 2,407 लोगों ने दम तोड़ा, अमेरिका में मौत का आंकड़ा 26047
2. भारत में कोरोना: देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 11000 पार हुई, अब तक 377 की मौत,अकेले महाराष्ट्र में लगभग 2500 से अधिक संक्रमित।
3. तबलीगी जमात के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धारा, 1,890 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस।
4. कोरोना पर अमेरिका-डब्लूएचओ / अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग रोकी, ट्रम्प ने कहा- संगठन ने कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया।
5. पूरे देश में सार्वजनिक स्थानों पर पहनना होगा मास्क, थूकने पर लगेगा जुर्माना’ – COVID-19 से निपटने के लिए राष्ट्रीय दिशा निर्देश जारी।
6. छत्तीसगढ़: लॉकडाउन 2.0 में गृह मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित गाइडलाईन का पालन करने निर्देश…केबिनेट सचिव ने अधिकारियों के दिए ये निर्देश।
7. मौलाना साद के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज,1900 जमातियों को लुकआउट नोटिस जारी।
8. छत्तीसगढ़ कोराना : 23 जिलों नहीं है एक भी मरीज, राज्य सरकार 20 अप्रैल को दे सकती है लॉक डाउन में सशर्त छूट।
9. CM श्रीबघेल की पहल पर अन्य राज्यों में फंसे 64416 श्रमिकों को पहुंचाई गई राहत: 20 राज्यों व चार केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे है छग के श्रमिक।
10. देश के पांच राज्यों के चमगादड़ों में मिला कोरोना वायरस, भारतीय वैज्ञानिकों ने किया खुलासा, पर कोविड 19 नहीं।
11. कोरबा के नवनिर्मित ईएसआईसी अस्पताल भवन को विशेष कोविड हाॅस्पिटल में किया जा रहा तब्दील, 50 बिस्तर व 3 वेंटिलेटर हो चुके हैं उपलब्ध, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव ने लिया जायजा।
12. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वितरित होंगी हाइड्रो क्लोरोक्विन सल्फेट टेबलेट, कोरबा के लिए 25 हजार टेबलेट का किया गया आबंटन।
13. कल रात तीन मरीज के बाद चार मरीज फिर हुए डिस्चार्ज, अब तक प्रदेश में 17 कोरोना मरीज हुए ठीक, 16 का इलाज जारी।