विधायक ने लिया भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था का जायजा,मदद नहीं सिर्फ दे गए आश्वासन

बिजौलियां : बिजौलियां पहुंचे विधायक गोपाल खंडेलवाल ने उपखंड प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत की देखरेख में भोजन वितरण समिति के माध्यम से जरूरतमन्दों को किए जा रहे भोजन पैकेट वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही भोजन समिति के लिए हरसम्भव आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाते हुए ग्राम पंचायत ,भामाशाहों और व्यवस्था में जुटे वार्डपंचो की सराहना की।खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉकडाउन में बताए गए सप्तपदी को व्यवहार में लाते हुए सभी ग्राम वासियो को अपने घरो में रहने और मास्क लगाने के साथ ही इस महामारी में आमजन की सेवा सुरक्षा में लगे सभी कोरोना फाइटर्स,पुलिस- प्रशासन, चिकित्साकर्मी व सफाई कर्मचारियों को सहयोग करने की अपील भी की। 24 मार्च से जारी लॉकडाउन में पहली बार आमजन के हाल जानने आए विधायक से उम्मीद थी कि जरूरतमन्दों के लिए की जा रही भोजन व्यवस्था में आर्थिक मदद की घोषणा करेंगे। लेकिन सिर्फ आश्वासन दे कर चले जाने से लोगों को निराशा हाथ लगी। बुधवार को भामाशाह डॉ.दुर्गाशंकर मेहर (नटराज हॉस्पिटल) द्वारा जरूरतमन्दों को 500 भोजन पैकेट वितरित किए गए।इस अवसर पर समिति संचालक शिव चन्द्रवाल,प्रभारी यमुनाशंकर कुम्हार,वार्ड पंच सुनील स्वर्णकार, कमल तंवर,शिव विजय,पंच प्रतिनिधि संजय जैन,रमेश तांगड़, चंद्रप्रकाश वैष्णव व शेखर चंद्रवाल मौजूद रहे।
Report : जगदीश सोनी