ChhattisgarhCrime
चीतल के कच्चे मांस सहित आरोपी आरक्षक को वन विभाग की टीम ने लिया हिरासत में.. आरक्षक ने स्वीकारा अपराध.

छत्तीसगढ़/बलौदाबाजार : जिले के बलौदाबाजार वन परिक्षेत्र के मुख्य मार्ग में आज चीतल का कच्चा मांस सहित आरोपी आरक्षक को वन विभाग की टीम ने हिरासत में लिया है। वही आरोपी आरक्षक चंद्र कुमार बघेल ने अपराध स्वीकार कर लिया है। वर्तमान में आरोपी पुलिस लाइन में पदस्थ है।
जहां पूरा प्रदेश कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है वही एक आरक्षक द्वारा बिलाईगढ़ क्षेत्र से चीतल का शिकार किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रंगे हाथ धार दबोचा।
पूरा मामला बलौदाबाजार वन परिक्षेत्र का है। आरोपी आरक्षक पहले सलिहा थाना बिलाईगढ़ में पदस्थ था। अनियमितता के चलते उनको लाइन अटैच कर दिया गया। लाइन में रहते हुए आज सुबह आरोपी 80 किलोमीटर दूर बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र के मुनिचुआ पहुच गया। जहां से चीतल की 3 किलो कच्चा मांस बेग में रखकर बलौदाबाजार के लिए निकल पड़ा । मुखबिर की सूचना पर वन अमला मुख्य मार्ग पर बम्हणमुडी के पास रोका और पतासाजी कर हिरासत में लिया। आरोप सिध्द होने पर आरक्षक के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 44 ,(1 क) , 44 (3) व 49 के तहत कार्यवाही कर 14 दिन का रिमांड में लेने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में और भी आरोपी है जो फरार है। उनको जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
रिपोटर :- विजय सोनी,,बिलाईगढ़