अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला.. जान बचाकर मौके से भागे.

छत्तीसगढ़/बिलासपुर: कोटा क्षेत्र के ग्राम खरगहनी के चंद्र पारा में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ कार्यवाही करने गए आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला. दरअसल सूचना के आधार पर बिलासपुर आबकारी विभाग कर्मचारियों के 13 सदस्यों की टीम को कार्यवाही के लिए भेजा गया था. इसी दौरान वहां ग्रामीणों ने इन कर्मचारियों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने आबकारी विभाग की गाड़ी आगे और पीछे के शीशे तोड़ तोड़ दिए है. टीम में शामिल सहायक जिला अधिकारी मुकेश पांडे व आरक्षक रामेश्वर प्रसाद साहू को गंभीर चोट आई है. किसी तरह विभाग की टीम ने अपनी जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए और उन्होंने कोटा थाने में इस पूरे मामले के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करवा दी है. पुलिस ने मामला पंजीबंध कर कार्यवाही पर जुट गयी है.