लिफ्ट में पति सैफ और शाहिद के साथ फंसने पर क्या करतीं करीना? जानें जवाब..

INN24:बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी बेबाकी और मस्त मौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं। करीना कपूर से कोई भी सवाल करो वो उसका जवाब बेबाकी से ही देती हैं। करीना को बातों में फंसाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है। इस बारे में करीना भी समय-समय पर बताती रहती हैं। अब हाल ही में करीना का एक थ्रोबैक इंटरव्यू इन दिनों फिर से चर्चा में आ गया है जिसमें करीना से शाहिद और सैफ अली खान के बारे में पूछा गया था। जिसका जवाब भी करीना ने मजेदार दिया था।
इस इंटरव्यू में करीना ने बता दिया था कि उनको सवालों में फंसाना इतना आसान नहीं है। करीना कपूर से जब शाहिद कपूर और सैफ अली खान दोनों को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने इसका जवाब इस अंदाज में दिया कि सामने वाले की भी बोलती बंद हो गई। उनके इस जवाब ने एक बार फिर साबित कर दिया था कि उनके सामने कोई भी ज्यादा बोल नहीं सकता।
इस इंटरव्यू में करीना कपूर से पूछा गया कि ‘आप अगर शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ एक ही लिफ्ट में फंस जाएंगी तो क्या करेंगी?’ इस सवाल का जवाब करीना ने बड़ी ही बेबाकी से देते हुए सभी को चौंका दिया। इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा, ‘ऐसा होता है तो वाकई मजा आ जाएगा’। इसके साथ करीना ने मजाकिया लहजे में कहा कि काश वो फिल्म ‘रंगून’ के लिए चुनी गई होतीं।
ये सवाल करीना को फंसाने के लिहाज से पूछा गया था। पूछने वाले को भी लगा था कि करीना इस सवाल का जवाब नहीं देंगी या इस सवाल को ही घुमा देंगी। लेकिन उसे क्या पता था कि उसका मुकाबला करीना कपूर खान से हो रहा है। जिनसे जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। गौरतलब है कि सैफ अली खान से शादी करने से पहले करीना और शाहिद के एक दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आती रहती थीं।
गौरतलब है कि करीना कपूर खान ने जब से सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एंट्री की है तभी से वो काफी चर्चाओं में रहती हैं। करीना का हर पोस्ट काफी वायरल होता है। तो वहीं करीना कपूर से भी ज्यादा इन दिनों उनके बेटे तैमूर अली खान चर्चा का विषय बने रहते हैं। तैमूर पैपराजी के फैवरेट स्टारकिड हैं।