लॉक डाउन में कोरबा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस विभाग कर रही सराहनीय कार्य.. देखे पूरी खबर विडियो के साथ.

छत्तीसगढ़/कोरबा : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये इस समय पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है धारा 144 लागू की हुई है साथ ही साथ लॉक डाउन की सीमा को 3 मई तक बढ़ा भी दिया गया है ताकि इस वैशयिक महामारी से आमजनों को बचाया जा सके। केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों का जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पालन कराया जा रहा है तथा आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के लिये आम लोगों के आने जाने का समय भी निर्धारित किया गया है जिससे निर्धारित समय पर अपनी जरूरतों की चीजों को खरीद सके तथा अनावश्य रूप से घूमने वालो को रोका जा सके। नियमो का पालन शख्ती से कराने के लिये हर जिले में हर सीमाओं,चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है और जरूरतमंदों के लिये कई तरह की मदद भी कर रही है और जिनके द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए अनावश्य रूप से बिना कोई ठोस कार्य के घूम रहे है उन लोगो पर कार्यवाही भी किया जा रहा है।कोरबा जिले के बुधवारी बाजार के समीप ऐसा वाक्या हुआ जो वर्तमान में पुलिस के सेवा को परिभाषित करती है। खरमोरा हाउसिंग बोर्ड की रहने वाली महिला आज अपनी पड़ोसी के साथ स्कूटी में हॉस्पिटल आयी हुई थी उसी दौरान बुधवारी बाजार के पास उनकी गाड़ी पंचर हो गई लेकिन लॉक डाउन होने के कारण कोई भी पंचर की दुकान नही खुली थी जिसके कारण उनकी परेशानी और भी बढ़ गई तभी उन महिलाओं का ड्यूटी में तैनात ASI से चेकिंग के दौरान मुलाकात हुआ। ड्यूटी में तैनात ASI के द्वारा उनकी परेशानियों को देखकर तत्काल उनकी मदद करते हुए उन्हें अपनी विभाग की गाड़ी से घर पहुँचवाया और उनकी गाड़ी को बनवा कर सुरक्षित रखने एवं आकर ले जाने की बात कही जिससे उन महिलाओं ने उनके इस नेक कार्य की जमकर सराहना की और बहुत खुश भी हुए। ASI ने उन महिलाओं को हाथ जोड़कर बिना कोई कार्य के घर से न निकलने एवं सुरक्षित घर मे रहने की समझाईस देते हुए अपने सभी परिचितों को भी समझाईस देने की बात कही।पुलिस विभाग का यह कार्य निश्चित रूप से बहुत ही अनुकरणीय रहा।