मुंबई के बांद्रा में जमा हुए हजारों मजदूर तो भड़के कमल हासन, बताया बम और कहा- कोरोना से बड़ा संकट..

INN24:देश में जारी लॉकडाउन के बीच घर लौटने के लिए हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर मुंबई के बांद्रा में मंगलवार को जमा हो गए. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इन मजदूरों की मांग थी कि उन्हें उनके घर वापस भेजा जाए. बांद्रा में जमा हुई भीड़ को लेकर लगातार बॉलीवुड गलियारों से रिएक्शन आ रहे हैं. अब हाल ही में इस घटना को लेकर बॉलीवुड एक्टर कमल हासन ने एक ट्वीट किया है और सरकार पर निशाना साधा है.
All the balcony people take a long and hard look at the ground. First it was Delhi, now Mumbai.
The migrant crisis is a time bomb that must be defused before it becomes a crisis bigger than Corona. Balcony government must keep their eyes on what's happening on the ground too.— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 14, 2020
कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बालकनी के सभी लोग जमीन पर कड़ी नजर से देख रहे हैं. पहले दिल्ली और अब मुंबई. प्रवासी संकट इस समय बम जैसे हैं, जिसे डिफ्यूज करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह कोरोना से बड़ा संकट बन सकते हैं. बालकनी सरकार को अपनी निगाहें जमीन पर रखनी चाहिए, जिससे उन्हें पता चलेगा कि जमीन पर क्या हो रहा है.”
कमल हासन के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन खत्म होने और अपने घर लौटने की उम्मीद में मुबंई के बांद्रा में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे. ये सभी मजदूर अपने घर लौटना चाह रहे थे. लेकिन इस बीच वहां बढ़ती भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इसे नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.