Corona UpdateNational
अकोला में कोरोना से पहली मौत.. जिला प्रशासन में मचा हड़कंप.

महाराष्ट्र के अकोला में आज कोरोना पॉजिटिव पेशेंट की पहली मौत का मामला सामने आने के बाद अकोला जिला में हड़कंप मच गया है प्रशासन के सामने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए बड़ी चुनौती आ गई है आपको बता दें कि अकोला में पहले ही 13 कोरोना पार्टी के पेशेंट मिलाकर यह 14 मामले हो चुके हैं जिसमें से एक ने खुदकुशी कर ली थी और यह कोरोना से पहली मौत मानी जा रही है जिस व्यक्ति की मौत हुई है यह अकोला के महानगर पालिका की हद में आता है जिससे शहर परिसर को सील करने की प्रक्रिया प्रशासन की ओर से की जा रही है और साथी इसके संपर्क में जितने लोग आए हैं उन्हें तलाश कर कर उन्हें कोरेंटिन करने की प्रक्रिया भी शुरू है।
संवाददाता : शाहिद इकबाल, अकोला