‘लायंस क्लब चांपा’ द्वारा पुरे 16 दिनों तक जरूरतमंद एवं हमारी सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के लिए की भोजन की व्यवस्था.

छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा: पूरे विश्व भर में कोरोनावायरस ने अपना आतंक मचाया हुआ है. कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार हर जरूरतमंद लोगों तक अनाज व दैनिक उपयोग की वस्तुएं पहुचाते हुए हर संभव मदद कर रही है. वही सामाजिक संस्थान लायंस क्लब चाम्पा द्वारा भी दिनांक 29/03/2020 से 13/04/2020 लगातार 16 दिन तक दोपहर में कभी गरम ताजा भोजन जैसे दाल, चावल, सब्जी एवं पानी तो कभी खीर, पुड़ी, सब्जी, हलवा एवं पानी तो कभी खिचड़ी एवं पानी का वितरण किया. लायंस क्लब ने पुलिस थाना चाम्पा, उच्चभिट्ठी बार्डर, कुरदा मोड़, सिवनी कोरबा बॉर्डर, स्टेशन ओवर ब्रिज के नीचे, बरपाली चौक, मोदी चौक, बेरियर चौक एवं नगर में जगह जगह कार्यरत पुलिस के जांबाज सिपाहियों को तथा बी.डी. एम. हॉस्पिटल में, डॉ. मनीष श्रीवास्तव जी के गितांजनी क्लीनिक में एवं डॉ. कांशी राठौर के क्लिनिक में जरूरतमंद मरीजों एवं स्टाफ के लिए भोजन का वितरण किया गया. इस नेक कार्य में सभी लायन सदस्यों ने क्रमशः उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।