ChhattisgarhCorona Update
कटघोरा: फिर फूटा कोरोना बम.. 2 नए पॉजिटिव मामले आये सामने.. स्वास्थ्य और पुलिस अमला हाई अलर्ट पर.. आंकड़ा बढ़कर हुआ 24.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले का कटघोरा नगर पालिका वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का गढ़ बन चुका है. यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज फिर से आए रिपोर्ट में प्रशासन ने 2 नए मरीजों की पुष्टि की है. इसके साथ ही आंकड़ा 24 तक जा पहुंचा है. सभी नए मरीज कटघोरा के पुरानी बस्ती इलाके से ही हैं जबकि पुराने सभी मामले मामलों का संबंध भी इसी क्षेत्र से है.
मरीजो की बढ़ती संख्या ने स्थानीय जिला प्रशासन को हैरत में डाल दिया है. यहां जितने ज्यादा टेस्ट किये जा रहे है उतनी ही संख्या भी बढ़ती जा रही है. नए मामलों के सामने आने से उन सब्बि जगहों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है जिनका कटघोरा कनेक्शन सामने आया है. इनमे छुरी, कोरबा और बिलासपुर भी शामिल है.