शारदा विहार बाईपास पर सड़क हादसा……चालक की घटनास्थल हुई दर्दनाक मौत….

INN24 कोरबा : पुलिस की तमाम समझाइश के बाद रफ्तार का कहर कम नहीं हो रहा है लॉक डाउन होने के साथ ही कोल परिवहन को अनुमति दी गई है ताकि पावर सेक्टर से जुड़े संयंत्रों को प्रभाव से बाहर रखा जा सके ताजा मामला कोरबा शारदा विहार बाईपास रोड का है जहां एक मालवाहक ट्रेलर एकाएक पलट गई जिससे ड्राइवर की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना में परिचालक को भी छोटी- मोटी चोट आई है, परिचालक ने बताया कि गाड़ी को मोड़ते समय गाड़ी एकाएक झुकने लगी ड्राइवर द्वारा नीचे देखा गया इतनी में गाड़ी पलट गई गाड़ी का नंबर NL 01 AC 4004 जो गेवरा से कोयला लेकर बाल्को जा रही थी स्थानीय लोगों ने बताया कि एकाएक तेज आवाज आई जिसके बाद घरों से बाहर निकल कर देखा गया तो टेलर जो कोयले से लदी थी वह पलट गई थी मामले की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक ड्राइवर का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना सुबह लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है इस घटना से वाहन चालकों को सीख लेने की आवश्यकता है वाहन चालकों को चाहिए गाड़ियों को ओवर स्पीड ना चलाएं ताकि इस तरह की अपनी घटनाओं से बचा जा सके।
परिचालक
पुलिस अधिकारी